Home Breaking लाहौर टी-20 का विरोध करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर गिरी गाज

लाहौर टी-20 का विरोध करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर गिरी गाज

0
लाहौर टी-20 का विरोध करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर गिरी गाज
Sri Lanka players who refuse Lahore leg to miss full T20s series
Sri Lanka players who refuse Lahore leg to miss full T20s series
Sri Lanka players who refuse Lahore leg to miss full T20s series

अबु धाबी। लाहौर में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच का विरोध करने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को इस साल अब एक भी टी-20 मैच खेलने को नहीं मिलेगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि पाकिस्तान जाने से इंकार करने वोल खिलाड़ियों को अगले दो टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्तमान में वनडे सीरीज खेल रही श्रीलंका टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज के पहले दो मैच अबु धाबी में खेले जाएंगे, वहीं अंतिम टी-20 मैच लाहौर में खेला जाएगा।

इस आयोजन से नाखुश श्रीलंका टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड से लिखित में आग्रह कर तीसरे टी-20 मैच का आयोजन लाहौर के स्थान पर किसी अन्य जगह कराने के लिए कहा था, लेकिन बोर्ड ने कोलंबो में हुई बैठक में इस मैच को लाहौर में ही खेलने का फैसला किया।

बोर्ड वर्तमान में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि पाकिस्तान में खेलना असुरक्षित नहीं है, लेकिन अंतरिम रूप से उसने इस ओर भी इशारा किया है कि तीसरे टी-20 मैच को खेलने के लिए तैयार खिलाड़ी ही लाहौर जाएंगे और वे खिलाड़ी ही अबु धाबी में होने वाले दो टी-20 मैचों में भी खेलेंगे।

बोर्ड की चयन समिति के प्रमुख ग्रामे लाबरोय ने कहा कि यह फैसला स्वयं चयनकर्ताओं के बजाए बोर्ड और खेल मंत्रालय द्वारा लिया गया है।