Home Headlines मलेशियाई विमान उड़ाने की धमकी देने वाला श्रीलंकाई आरोपित

मलेशियाई विमान उड़ाने की धमकी देने वाला श्रीलंकाई आरोपित

0
मलेशियाई विमान उड़ाने की धमकी देने वाला श्रीलंकाई आरोपित
Sri Lankan man charged with threatening to blow plane up
Sri Lankan man charged with threatening to blow plane up
Sri Lankan man charged with threatening to blow plane up

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में श्रीलंकाई मूल के निवासी पर मेलबर्न से कुआलालंपुर जा रहे मलेशिया एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी देने का आरोप तय किया गया है।

गुरुवार को मनोध मोनारगाला मार्क्‍स नामक शख्स ने एमएच128 उड़ान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद उड़ान को टेकऑफ से कुछ समय बाद ही मजबूरन मेलबर्न वापस ले जाया गया। इस दौरान मनोध के पास एक बड़ा काले रंग की वस्तु थी, जिसे उसने विस्फोटक बताया था।

विमान पर सवार यात्रियों ने मार्क्‍स को पुलिस के आने तक पकड़ कर रखा। सुरक्षा कारणों से मार्क्‍स को अदालत नहीं ले जाया गया, लेकिन उस पर औपचारिक रूप से एक विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप तय किया गया है और साथ ही मेलबर्न मजिस्ट्रेट्स कोर्ट ने उसकी जमानत को भी खारिज कर दिया है।

अदालत को बताया गया था कि मार्क्‍स ने हिरासत में उसकी मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने का आग्रह किया है। मार्क्‍स ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे 10 साल की कैद हो सकती है।

पुलिस के अनुसार मार्क्‍स को बुधवार को ही मानोवैज्ञानिक अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वह मानसिक रोगी रहा है।