Home Latest news हॉटस्टार ऐप पर होगा रियो ओलंपिक का प्रसारण

हॉटस्टार ऐप पर होगा रियो ओलंपिक का प्रसारण

0
हॉटस्टार ऐप पर होगा रियो ओलंपिक का प्रसारण
star sports to live telecast of Rio Olympics On Hotstar app
star sports to live telecast of Rio Olympics On Hotstar app
star sports to live telecast of Rio Olympics On Hotstar app

नई दिल्ली। आगामी पांच अगस्त से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ रियो ओलंपिक का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस महाकुंभ में पहली बार भारत का सबसे बड़ा दल भाग लेगा।

स्टार स्पोटर्स नेटवर्क इसकी बड़ी कवरेज करने की तैयारी कर चुका है और 24×7 अपने आठों चैनलों पर पहली बार हिन्दी और अग्रेजी भाषा में प्रसारण करेगा। इसके अलावा स्टार अपने ऐप हॉटस्टार पर भी इसका लाइव प्रसारण करेगा।

हॉटस्टार भारत में प्राइमरी स्क्रीन के तौर पर उभरकर सामने आया है। यह प्लेटफॉर्म कवरेज और व्यूअरशिप के मामले में नए रिकॉर्ड बना रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स भारत में मल्टी-स्पोर्ट की संस्कृति को स्थापित करने में अग्रणी रहा है और प्रशंसकों ने क्रिकेट के अलावा कबड्डी और फुटबॉल के लिए भी अपना प्यार दिखाया है।

उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक्स विभिन्न खेल इवेंट्स का शिखर हैं। भारत अब तक के अपने सबसे बड़े दल को रियो ओलंपिक में भेजेगा और ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स कवरेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

हम सप्ताह के सातों दिन और चौबीसों घंटे आठ समर्पित चैनलों के माध्यम से इसका प्रसारण करेंगे। पहली बार ओलंपिक्स का प्रसारण दो भाषाओं अंग्रेजी एवं हिन्दी में किया जाएगा।