Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अंतरंग दृश्य फिल्माने में झिझकी जेनिफर लोपेज - Sabguru News
Home Entertainment अंतरंग दृश्य फिल्माने में झिझकी जेनिफर लोपेज

अंतरंग दृश्य फिल्माने में झिझकी जेनिफर लोपेज

0
steamy intimate scene makes actress jennifer lopez uncomfortable
steamy intimate scene makes actress jennifer lopez uncomfortable

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लोपेज वैसे तो अपने करियर में कई बिंदास और कामुक दृश्य फिल्मा चुकी हैं, लेकिन उनका कहना है कि आने वाली फि ल्म “द ब्वॉय नेक्स्ट डोर” के लिए एक अंतरंग दृश्य फिल्माना उनके लिए असहज हो गया।

steamy intimate scene makes actress jennifer lopez uncomfortable

लोपेज फिल्म में एक हाई-स्कूल टीचर की भूमिका में हैं, जिन पर एक नौजवान लट्टू हो जाता है और हर जगह उनका पीछा करता है और उन्हें धमकी भी देता है। नौजवान का किरदार अभिनेता रेयान गुजमैन ने निभाया है।

लोपेज ने कहा असहज होने के बावजूद लोपेज ने बॉडी डबल से वह दृश्य नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि वह दृश्य मैंने और रेयान ने ही किया है। लोपेज ने कहा कि वह दृश्य बेहद अंतरंग था और असहज भी। लेकिन एक अभिनेता या अभिनेत्री होने के नाते आपका काम हर एक दृश्य में जान डालना होता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here