Home India ईडी ने 3700 करोड़ की ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल की ससुराल पर मारा छापा

ईडी ने 3700 करोड़ की ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल की ससुराल पर मारा छापा

0
ईडी ने 3700 करोड़ की ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल की ससुराल पर मारा छापा
ED and UP STF seals ponzi scam accused anubhav mittal's wife's house in kanpur
ED and UP STF seals ponzi scam accused anubhav mittal's wife's house in kanpur
ED and UP STF seals ponzi scam accused anubhav mittal’s wife’s house in kanpur

कानपुर। कानपुर में 3700 करोड़ की ऑनलाइन ठगी की आरोपी अनुभव मित्तल की पत्नी आरुषि अग्रवाल के मायके में लखनऊ से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व एसटीएफ की टीम ने छापा मारा।

पारिवारिक सदस्यों के न मिलने पर किरायेदारों की मौजूदगी में ताला तोड़ कर तलाशी ली। जांच के बाद टीम ने घर को सील कर दिया है।

ईडी और एसटीएफ की टीम ने कानपुर के हरजिंदर नगर स्थित बाबूलाल का हाता में रहने वाले आरुषि अग्रवाल के पिता आर. एस. अग्रवाल के घर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान घर में किरायेदार के अलावा कोई नहीं था।

इसके बाद टीम ने किरायेदार की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़कर काफी देर तक छानबीन की। छानबीन करने के बाद टीम ने कमरों में ताला लगा कर उसे सील कर दिया।

आरुषि की मां मीना अग्रवाल एलआईसी की एजेंट है और मकान में पति-पत्नी ही रहते हैं। शादी के बाद आरुषि कभी-कभी यहां आती है। पूछताछ में पता चला है कि दो दिन से घर में कोई नहीं है।

किरायेदार सुजीत गुप्ता के अनुसार लखनऊ से ईडी की टीम आई थी और ताले तोड़ कर जांच करने के बाद सील लगा दी। किरायेदार के मुताबिक जांच में टीम को ठगी से जुड़ा कुछ नहीं मिला है।

https://www.sabguru.com/noida-based-companys-director-anubhav-mittal-swindling-rs-37-crore-7-lakh-odd-people/