Home Sports Cricket स्टुअर्ट लॉ ने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई

स्टुअर्ट लॉ ने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई

0
स्टुअर्ट लॉ ने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई
Stuart Law expresses interest to coach team india
Stuart Law expresses interest to coach team india
Stuart Law expresses interest to coach team india

सिडनी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ ने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है। बता दें कि लॉ ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच पद ठुकराया है।

लॉ ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुलाई-अगस्त में श्रीलंका दौरे पर बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ यह अनुबंध समाप्त होने के बाद किसी भी राष्ट्रीय टीम का कोच पद स्वीकार सकता हूं, लेकिन अभी मैं अनुबंधित हूं। ब्रिस्बेन में जन्मे लॉ ने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के साथ जुड़कर खुशी होगी।

लॉ ने कहा कि मैं जब ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के साथ भारत के दौरे पर था, उस वक्त मुझसे पूछा गया कि क्या मैं टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना चाहूंगा। उस वक्त मैंने इसके लिए रजामंदी जताई थी और मेरा जवाब अभी भी बदला नहीं है।

टीम इंडिया आक्रामक क्रिकेट खेलती है और मुझे इस तरह का क्रिकेट पसंद है। मैं टीम इंडिया के साथ जुड़कर काम करने का उत्सुक हूं। वैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ श्रीलंका दौर का मेरा अनुबंध 25 अगस्त को समाप्त होगा और मैं उसके बाद टीम इंडिया से जुड़ना चाहूंगा।