Home Latest news छात्रसंघ चुनाव: उदयपुर में उड़ रही नियमों की धज्जियां 

छात्रसंघ चुनाव: उदयपुर में उड़ रही नियमों की धज्जियां 

0
छात्रसंघ चुनाव: उदयपुर में उड़ रही नियमों की धज्जियां 

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों के ही प्रत्याशियों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विशाल रैली निकाली। दोनों छात्र संगठनों के प्रत्याशियों ने लिंगदोह कमेटी कीे सिफारिशों की जमकर धज्जिया उड़ाई। पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी रही लेकिन रैली के बाद पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भूपालपुरा थानाधिकारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है। हालाकि विश्वविद्यालय प्रशासन भी छात्र संगठनों के प्रत्याशियों की विशाल रैली के बाद भी चुप रहा। ऐसे में पुलिस की ओर से लिखे गये पत्र के बाद अब कितनी कार्यवाही हो पाती है यह देखने वाली बात होगी। गौरतलब है कि चुनाव प्रक्रिया के शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को सख्ती से लागू करने की बात कही थी, लेकिन चुनाव प्रकिया शुरू होने के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन के दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हंै।