Home Breaking भारत से चिढ़ कर चीन ने दिया पाक का साथ: सुब्रह्मण्यम स्वामी

भारत से चिढ़ कर चीन ने दिया पाक का साथ: सुब्रह्मण्यम स्वामी

0
भारत से चिढ़ कर चीन ने दिया पाक का साथ: सुब्रह्मण्यम स्वामी
subramanian Swamy explains why China to support Pakistan
subramanian Swamy explains why China to support Pakistan
subramanian Swamy explains why China to support Pakistan

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के सरंगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित किए जाने के भारत के प्रस्ताव पर अवरोध डालने के चीन की कोशिशों को भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने चीन की बौखलाहट करार दिया है।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि चीन से इसी प्रकार की उम्मीद थी। लेकिन हमे प्रयास करने चाहिए कि हालात और खराब न हो। उन्होंने कहा कि मैं बहुत समय से केंद्र सरकार को बता रहा हुं कि चीन हमसे चीढ़ा हुआ। हमे पता होना चाहिए कि वह क्यों बौखलाए हुए है?

स्वामी ने आगे कहा कि जितना चीन को मैं जानता हूं उनके साथ दोस्ती करना संभव है। जो भी हो रहा है उसकी हमे उम्मीद थी। इसलिए प्रयास किए जाने चाहिए कि स्थिति और न बिगड़े।

जानकारी हो कि चीन ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबन्ध लगाने की भारत की कोशिश पर संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर अवरोध पैदा कर दिया है।

चीन ने अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त राष्ट्र की समिति से अनुरोध किया है कि इसे रोका जाए। यह समिति पाकिस्तान के आतंकी मसूद अजहर पर पाबंदी पर विचार कर रही है।