Home Lifestyle ऐसे करें लैदर सोफे की सफाई, हमेशा रहेगा नये जैसा

ऐसे करें लैदर सोफे की सफाई, हमेशा रहेगा नये जैसा

0
ऐसे करें लैदर सोफे की सफाई, हमेशा रहेगा नये जैसा
Such a cleaning of leather sofa will always be like new
Such a cleaning of leather sofa will always be like new
Such a cleaning of leather sofa will always be like new

घर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि घर में रखे फर्नीचर की साफ- सफाई सही से हो लेकिन लेदर के सामान की सफाई रखना थोड़ा मुश्किल होता है। तो आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप लेदर के सोफे की साफ- सफाई अच्छे से कर सकते है।

1.सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल 
वैक्यूम करने के लिए सॉफ्ट ब्रश वाले क्लीनर से सोफे के ऊपर पड़ी धूल को अच्छे से साफ करें। इसके बाद मुलायम कपड़े से सोफे को साफ करें।

2.पानी और सिरके का मिश्रण
लेदर के सोफे को साफ करने के लिए पानी और सिरके का मिश्रण कारगार होता है। यह धब्बों को साफ करने के साथ यह सोफे को नया बनाए रखता है।

पुरुष ना पहने ये कपडे वार्ना दिख सकते है मोटे

3. क्लीनर
लेदर की सफाई करने के लिए सैंडल साबुन या उस क्लीनर का उपयोग करें जिसमें प्राकृतिक मोम मौजूद हो।

4. नरम और साफ कपड़े से सफाई
सोफे की सफाई करने के लिए हमेशा साफ और सॉफ्ट कपड़ा ही ले। पूरे सोफा को एक ही कपड़े के साथ साफ करें और साफ और नरम कपड़े के साथ सफाई करने से लेदर के सोफे पर रगड़ नहीं पड़ती है।

घरेलू तरीकों से छुड़ाएं धूम्रपान की आदत

5. टूथपेस्ट
सोफे से जिद्दी दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग करें।

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE