Home World Asia News बांग्लादेश में सूफी नेता और नाबालिग नौकरानी की हत्या

बांग्लादेश में सूफी नेता और नाबालिग नौकरानी की हत्या

0
बांग्लादेश में सूफी नेता और नाबालिग नौकरानी की हत्या
Sufi muslim leader, maid killed in Bangladesh amid surge in attacks
Sufi muslim leader, maid killed in Bangladesh amid surge in attacks
Sufi muslim leader, maid killed in Bangladesh amid surge in attacks

ढाका। उत्तरी बांग्लादेश में अज्ञात लोगों ने सोमवार को एक सूफी नेता और उनकी एक नाबालिग नौकरानी की हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि हाल में सुन्नी मुस्लिम बहुल इस देश में उदारवादी कार्यकर्ताओं, अल्पसंख्यक संप्रदायों और अन्य धार्मिक समूहों पर हमलों में वृद्धि हुई है।

उत्तरी दिनाजपुर जिले में फरहाद हुसैन चौधरी (55) और उनकी नाबालिग नौकरानी को हमलावरों ने पहले गोली मारी और इसके बाद काट कर हत्या कर दी।

स्थानीय पुलिस के प्रमुख अरजू मोहम्मद ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा कि वह इस दोहरे हत्याकांड में इस्लामवादी आतंकियों के हाथ होने से इन्कार नहीं कर रहे हैं, लेकिन अभी हमलावरों का पता लगाया जा रहा है।

हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है, लेकिन बांग्लादेश में हुए भयानक हमलों की जिम्मेवारी लेने के लिए आतंकी संगठन अलकायदा और इस्लामिक स्टेट में होड़ लगी रहती है। उधर, सरकार का मानना है कि स्थानीय अपराधी ही इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं।