Home Breaking कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर पर आत्मघाती हमला, 4 आतंकवादी ढेर

कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर पर आत्मघाती हमला, 4 आतंकवादी ढेर

0
कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर पर आत्मघाती हमला, 4 आतंकवादी ढेर
Suicidal attack on CRPF camp in Kashmir, 4 militant killed
Suicidal attack on CRPF camp in Kashmir, 4 militant killed
Suicidal attack on CRPF camp in Kashmir, 4 militant killed

श्रीनगर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सोमवार तड़के बांदीपोरा जिले में एक सैन्यशिविर पर हुए आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया। इस दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।

आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के संबल क्षेत्र में तड़के लगभग 3.45 बजे सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के शिविर पर ग्रेनेड फेंके और फिर भारी गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक एम. दिनाकरन ने बताया कि आतंकवादी शिविर में घुसने के लिए लगातार गोलीबारी करते रहे लेकिन सीआरपीएफ के जवान और पुलिस ने इस हमले को नाकाम कर दिया।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिनाकरन ने कहा कि मारे गए चारों आतंकवादियों के शव के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं। हालांकि, अभी इन आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है।

अधिकारी ने बताया कि चार एके-47 राइफलें, एक दर्जन से अधिक ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

संबल में सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन का मुख्यालय है, जिसका नेतृत्व चेतन कुमार चीता ने किया था, जिन्होंने पिछले साल बांदीपोरा में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए नौ गोलियां लगने के बावजूद मौत को मात दे दी थी।