Home Latest news गर्मियों में बनाए नींबू पुदीने का मसालेदार शरबत

गर्मियों में बनाए नींबू पुदीने का मसालेदार शरबत

0
गर्मियों में बनाए नींबू पुदीने का मसालेदार शरबत
nimbu pudena sharbat

nimbu pudena sharbat

लू की थपेड़ों से भरे मौसम में आपको तरावट और तरोताजगी देने वाला नींबू पुदीने का मसालेदार शरबत एकदम उम्दा स्वादयुक्त

झटपट बनाए स्वाद से भरा नवरतन पुलाव

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Mint Lemonade Recipe
पुदीना – 1 कप
नींबू – 1
चीनी – 4 टेबल स्पून
नींबू के टुकड़े – 4
भुना जीरा पाउडर – ½ छोटी चम्मच
काला नमक – ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार

विधि – How to make Nimbu Pudina Sharbat
पुदीना साफ करके पत्तों को साफ पानी से धो लीजिए और छलनी में रख कर सारा पानी सूख जाने तक इन्हें सुखा लीजिए इसके बाद, इन पत्तों को मिक्सर जार में डाल दीजिए साथ ही चीनी, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, नींबू का रस और आधा कप पानी डालकर बारीक़ पीस लीजिए|

गर्मियों में अब नहीं होगा खाना खराब

तैयार पुदीने के पेस्ट को छलनी से छान कर प्याले में निकाल लीजिए

पीने के लिये शरबत तैयार कीजिए
इसके लिए 2 गिलास लीजिए इनमें 2 से 3 आइस क्यूब्स डालिए और दोनों गिलासों में आधी-आधी मात्रा शरबत की डालकर पानी डाल दीजिए इसे अच्छे से मिक्स कर दीजिए शरबत को सजाने के लिए इसके ऊपर पुदीना के पत्ते और नींबू के टुकड़े डाल दीजिए ठंडा-ठंडा नीबू पुदीना शरबत बनकर तैयार है|

गर्मी में बनाए वनीला आइसक्रीम चिक्की

सुझाव
चीनी आप अपनी पसंद के अनुसार कम या ज्यादा ले सकते हैं|
शरबत के लिए आप पानी के बदले सोडा वाटर का उपयोग भी कर सकते हैं|

HOT NEWS UPDATE VIDEO: किसी भी कम्प्यूटर को करें इस तरह से तेज़

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE