Home Entertainment Bollywood सुप्रीमकोर्ट का ‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार

सुप्रीमकोर्ट का ‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार

0
सुप्रीमकोर्ट का ‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार
Supreme Court refuses to stay the release of Indu sarkar
Supreme Court refuses to stay the release of Indu sarkar
Supreme Court refuses to stay the release of Indu sarkar

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने गुरुवार को फिल्मकार मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है।

न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश अमिताव राय और न्यायाधीश ए.एम. खानविल्कर की सदस्यता वाली पीठ ने एक महिला द्वारा इस संबंध में दायर की गई याचिका खारिज कर दी। महिला ने कांग्रेस नेता संजय गांधी की जैविक बेटी होने का दावा किया है।

पीठ ने प्रिया सिंह पॉल की याचिका खारिज करते हुए कहा कि फिल्म कानून के मापदंडों के भीतर एक कलात्मक अभिव्यक्ति है।

पॉल ने अदालत को बताया कि फिल्म मनगढ़ंत कहानी से भरपूर है और पूरी तरह अपमानजनक है। याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे संजय गांधी और उनकी मां इंदिरा गांधी की छवि खराब होगी।

याचिकाकर्ता ने बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा 24 जुलाई को याचिका खारिज कर दिए जाने के बाद शीर्ष न्यायालय में गुहार लगाई थी।

अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि संजय गांधी के किसी भी ‘ज्ञात वंशज’ ने फिल्म पर आपत्ति नहीं जताई। महिला ने अपनी याचिका में दावा किया था कि संजय गांधी उनके जैविक पिता हैं और फिल्म में उन पर उंगलियां उठाई गई हैं।