Home Delhi सुप्रीमकोर्ट ने मुस्लिम व्यक्ति की याचिका पर एनआईए से जवाब मांगा

सुप्रीमकोर्ट ने मुस्लिम व्यक्ति की याचिका पर एनआईए से जवाब मांगा

0
सुप्रीमकोर्ट ने मुस्लिम व्यक्ति की याचिका पर एनआईए से जवाब मांगा
Supreme Court seeks NIA response on plea of Muslim man whose inter faith marriage annulled
Supreme Court seeks NIA response on plea of Muslim man whose inter faith marriage annulled
Supreme Court seeks NIA response on plea of Muslim man whose inter faith marriage annulled

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी व केरल सरकार से एक मुस्लिम व्यक्ति की याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मुस्लिम व्यक्ति की शादी हिंदू महिला से हुई थी, जिसे केरल हाईकोर्ट द्वारा लव जिहाद कह कर रद्द कर दिया।

प्रधान न्यायाधीश जे.एस. खेहर और न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने देश की प्रमुख आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी से और महिला के पिता से मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एक हफ्ते के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा है और केरल सरकार से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

अदालत ने एनआईए और पिता से कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। यह एक गंभीर मामला है.. आप अपने पास से सभी सामग्री दीजिए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को तय कर दी।

केरल उच्च न्यायालय ने 25 मई को 24 साल की हिंदू महिला हादिया की शादी को रद्द कर दिया है। महिला ने मुस्लिम व्यक्ति से दिसंबर 2016 में शादी की थी। महिला ने शादी के लिए इस्लाम स्वीकर लिया था। अदालत ने महिला हादिया को माता-पिता के पास रखने का निर्देश दिया था।

महिला के पति शफीन जहां (27) ने उच्च न्यायालय के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। अपनी याचिका में जहां ने आदेश को भारत में महिला की आजादी का अपमान बताया है।

हादिया के पिता को अदालत में पेश होने का सर्वोच्च न्यायालय से आदेश देने का आग्रह करते हुए शफीन के वकील ने दावा किया कि महिला ने अपनी शादी से दो साल पहले ही खुद से इस्लाम कबूल कर लिया था।

हादिया के पिता की तरफ से वकील माधवी दीवान ने कहा कि हादिया एक असहाय पीड़ित है, जो बुरी तरह गिरोह में फंस गई, जो मनोवैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों को इस्लाम अपनाने को प्रेरित करता है।

वकील ने कहा कि जहां एक अपराधी है और उनकी बेटी पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया व आईएस से संबंध वाले एक नेटवर्क में फंस गई है।