Home Gujarat सूरत : गोपी तालाब के दूसरे फेज की कवायद शुरू

सूरत : गोपी तालाब के दूसरे फेज की कवायद शुरू

0
surat gopi talav development project on fast track
surat gopi talav development project on fast track

सूरत। मनपा प्रशासन ने गोपी तालाब के दूसरे फेज की कवायद शुरू कर दी है। कार्यदायी एजेंसी ने मंगलवार को प्रजेंटेशन देकर बताया कि गोपी तालाब का रूप किस तरह निखारा जाएगा। इस पर मनपा करीब ३३ करोड़ रुपए खर्च करेगी।
गोपी तालाब में जलावतरण के बाद अब बाहरी क्षेत्रों में रिक्रिएशन और एक्टिविटी एरिया पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए कार्यदायी एजेंसी ने मंगलवार को प्रजेंटेशन देते हुए बताया कि ग्राउण्ड फ्लोर पर नौ पब्लिक एक्टिविटी एरिया डवलप किए जाएंगे।

इनमें रॉक क्लाइंबिंग, पेंट वॉल, डेजर्ट सफारी, एजुकेशनल एक्टिविटी, मडागास्कर थीम डोम, कार्टून केरेक्टर एरिया समेत अन्य प्रोजेक्ट्स होंगे। साथ ही ३४ विभिन्न आउटलेट्स में इंडोर गेम्स और अन्य गतिविधियां होंगी। इन्हें पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा पहले माले पर सात बड़े हॉल बनाए जाएंगे जिनका इस्तेमाल एग्जीबिशन, रेस्टोरेंट और सीजनल एक्टिविटी समेत अन्य कामों के लिए किया जा सकेगा। प्रजेंटेशन में बताया गया कि भविष्य में स्काई टॉवर और मोनो रेल प्रोजेक्ट पर भी काम किया जा सकता है। बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here