Home Breaking पीओके में घुसी भारतीय सेना,सर्जिकल अटैक में 30 से 35 आतंकी ढेर

पीओके में घुसी भारतीय सेना,सर्जिकल अटैक में 30 से 35 आतंकी ढेर

0
पीओके में घुसी भारतीय सेना,सर्जिकल अटैक में 30 से 35 आतंकी ढेर
india carried out 'surgical strikes' on terror launchpads across LoC
india carried out 'surgical strikes' on terror launchpads across LoC
india carried out ‘surgical strikes’ on terror launchpads across LoC

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर पर भारतीय सेना के सर्जिकल हमले में खासतौर पर 5 आतंकी कैम्पों को निशाना बनाया गया था जिसमें 30 से 35 आतंकी मारे गए हैं। यह हमला सीमापार एक से तीन किलोमीटर तक सीमित था।

गृहमंत्रालय के सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टरों की मदद से सेना के हमले को गुरूवार सुबह दो से चार बजे के बीच अंजाम दिया गया। हफ्तेभर की निगरानी के बाद किएगए इस हमले में सेना के पैरा कमाण्डो को सीमापार उतारा गया। जहां उन्होंने आतंकी कैंम्पों को निशाना बनाया। हमले के बाद एहतियातन तौर पर पंजाब सीमा के सारे गांव खाली करा लिए गए हैं।

हमले में एलओसी पर मौजूद सात लॉन्चपैड खत्म किए गए। इस ऑपरेशन में 30 से 35 आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन को बारामूला, राजौरी और कुपवाड़ा में तैनात सेना की 19, 25 और 28 डिविज़न्स के जवानों ने अंजाम दिया।

सुबह अमरीकी एनएसए सूज़न राइस ने अजित डोभाल से इस बारे में भी बातचीत की है। यह हमले आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख़्ता सूचना होने पर किए गए हैं।

18 सितम्बर को हुए उरी हमले के बाद ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और तलख हो गए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान भी किया था कि हमले के दोषियों को नहीं बक्शा जाएगा।

उरी हमले में 18 सेना के जवान शहीद हो गए थे और जवाबी हमले में सेना ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।

यह भी पढें
भारतीय फौज के सीमापार किए गए Surgical strikes की खबरें पढनें के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/uri-mysterys-family-happy-india-conducted-surgical-strikes/

https://www.sabguru.com/surgical-strikes-sparks-high-alert-states-bordering-pakistan/

https://www.sabguru.com/country-safe-hands-pm-modi-says-venkaiah-naidu-surgical-strikes-loc/

https://www.sabguru.com/indian-army-commandos-cross-loc-conduct-surgical-strikes-in-pakistan-territory/

https://www.sabguru.com/blood-and-water-cannot-flow-together-pm-modi-chairs-meeting-in-indus-water-treaty/