Home Gallery सुशील को झटका, डब्ल्यूएफआई ने रियो शिविर से किया बाहर

सुशील को झटका, डब्ल्यूएफआई ने रियो शिविर से किया बाहर

0
सुशील को झटका, डब्ल्यूएफआई ने रियो शिविर से किया बाहर
Sushil kumar indian wrestler omitted from rio olympics preparatory camp
Sushil kumar indian wrestler omitted from rio olympics preparatory camp
Sushil kumar indian wrestler omitted from rio olympics preparatory camp

नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील को भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) से फिर से झटका लगा है।

डब्ल्यूएफआई ने बुधवार से सोनीपत में लगने वाले रियो अभ्यास शिविर की सूची से सुशील को बाहर रखा है और उन्हीं पहलवानों को शामिल किया है, जिन्होंने रियो ओलंपिक का कोटा हासिल किया है।

सूत्रों के मुताबिक रियो अभ्यास शिविर बुधवार से शुरू हो रहा है और उन सभी पहलवानों को शामिल किया जा रहा है जिन्होंने ओलंपिक कोटा अर्जित किया है।

नियमों के अनुसार नरसिंह परचम यादव को शिविर में शामिल किया गया है क्योंकि उन्होंने 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में रियो ओलंपिक का कोटा दिलाया था। जबकि सुशील को इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने रियों ओलंपिक का कोटा नहीं दिलाया है।

नियमों के अनुसार जो पहलवान ओलंपिक कोटा हासिल करते हैं, उन्हें ही शिविर में शामिल किया जाता है। लेकिन सुशील इस शिविर का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन उन्हें डब्ल्यूएफआई को सूचित करना होगा।