Home World Asia News पाकिस्तानी बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज

पाकिस्तानी बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज

0
पाकिस्तानी बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज
Sushma Swaraj assures pakistan man of medical visa for treatment of infant
Sushma Swaraj assures pakistan man of medical visa for treatment of infant
Sushma Swaraj assures pakistan man of medical visa for treatment of infant

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान के एक शख्स की मदद के लिए आगे आई हैं। पाकिस्तान के इस शख्स ने सोशल मीडिया अपने नवजात बच्चे की बिगड़ती हालात का हवाला देकर मदद की गुहार लगाई थी।

सुषमा ने बुधवार देर रात मदद का ऐलान किया था।पाकिस्तान के नागरिक केन सिड ने ट्विटर पर अपने बीमार बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि मेरे बच्चा उचित इलाज नहीं मिलने से महरूम क्यों रहे? कोई जवाब है सर सरताज अजीज या मैडम सुषमा?

इसके जवाब में सुषमा ने ट्वीट कर कहा, “नहीं। बच्चे को उचित इलाज मिलेगा। कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें। हम आपको मेडिकल वीजा देंगे।”

केन सिड ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में खुद को इंजीनियर बताया है जो लाहौर में फॉरमैन क्रिस्टिन कॉलेज में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं।