Home Headlines ओलंपिक के लिए रूस की टीम में मारिया शारापोवा का नाम शामिल

ओलंपिक के लिए रूस की टीम में मारिया शारापोवा का नाम शामिल

0
ओलंपिक के लिए रूस की टीम में मारिया शारापोवा का नाम शामिल
suspended Maria Sharapova named in Russia team for rio Olympic 2016
suspended Maria Sharapova named in Russia team for rio Olympic 2016
suspended Maria Sharapova named in Russia team for rio Olympic 2016

मॉस्को। डोपिंग में फंसी रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को आगामी रियो ओलंपिक के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम का दोषी पाये जाने के बाद पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा को मार्च में इस खेल से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था।

मार्च में शारापोवा ने बताया था कि 2016 आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान लिए गए उनके खून के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम पाया गया था जिसे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने एक जनवरी 2016 को प्रतिबंधित कर दिया था।

इसका सेवन करने वाले खिलाड़ियों को डोपिंग के नियमों का दोषी पाया जाता है। शारापोवा पर 12 मार्च से अस्थायी रूप से टेनिस मुकाबलों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

हालांकि शारापोवा ने बताया था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो जो दवा ले रही हैं उसमें प्रतिबंधित पदार्थ है, क्योंकि वो पिछले 10 साल से ये दवा ले रही थीं और इसे 2016 जनवरी में ही प्रतिबंधित किया गया है।