इस्तांबुल। सीरिया के उत्तरी भाग में तुर्की समर्थित विद्रोहियों और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के बीच शुक्रवार रात भर चले संघर्ष में आईएस के 68 आतंकवादी मारे गए। तुर्किश स्टेट मीडिया के अनुसार अल बाब कस्बे तथा उसके आसपास शनिवार को भी संघर्ष जारी है।
तुर्की की सेना समर्थित सीरियाई विद्रोही इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले शहर की घेराबंदी कई सप्ताह से जारी रखे हुये हैं। तुर्की की सेना अपनी सीमा के निकट स्थित सीरिया के उत्तरी भाग से इस्लामिक स्टेट को खदेडने के लिये कई सप्ताह से अभियान चला रही है।
अल बाब स्टेट के आसपास लड़ाई में इस सप्ताह से तेजी आई है यहां तुर्किश सेना के साथ बुधवार को हुए संघर्ष में इस्लामिक स्टेट के 138 जेहादी मारे गये थे।