Home Sports Cricket दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टी-20 लीग के नाम का किया ऐलान

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टी-20 लीग के नाम का किया ऐलान

0
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टी-20 लीग के नाम का किया ऐलान
T20 global league : cricket South Africa reveals their new twenty20 competition
T20 global league : cricket South Africa reveals their new twenty20 competition
T20 global league : cricket South Africa reveals their new twenty20 competition

जोहानसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक टी-20 क्रिकेट लीग के नाम का ऐलान किया है। आठ टीमों की इस लीग का नाम ‘टी-20 ग्लोबल लीग’ रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका के इस आधिकारिक लीग में विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। नाम के ऐलान के साथ इस लीग का लोगो भी लांच किया गया।

इससे पहले इस लीग का नाम टी-20 ग्लोबल डेस्टीनेशन लीग तय किया गया था लेकिन बाद में सीएसए ने इसका नाम छोटा करने का फैसला किया और डेस्टीनेशन शब्द को हटा दिया।

Champions Trophy की लाइव अपडेट के लिए यहां क्लीक करें

लंदन में 19 जून को आठ टीमों के मालिकों के नाम तय होंगे, साथ ही लीग के तय किए गए मार्की खिलाड़ियों को टीमें में बांटा जाएगा। टीमों का मालिकाना हक हासिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया चार फरवरी से शुरू कर दी गई थी।

सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने एक बयान में कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के तौर पर देश में खेल का अच्छा भविष्य तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है। नई टी-20 ग्लोबल लीग को लाकर और हितधारकों के साथ साझेदारी कर यह लीग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने को तैयार है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के सदस्य डेविड मिलर ने कहा कि नई लीग के लिए उत्साह में इजाफे की शुरुआत हो चुकी है। इसका लोगो और नाम शानदार है। हम पहली टी-20 लीग की पहली गेंद का इंतजार कर रहे हैं।