Home Latest news दुबई ओपन के महिला युगल का खिताब जुंग और डार्जिया के नाम

दुबई ओपन के महिला युगल का खिताब जुंग और डार्जिया के नाम

0
दुबई ओपन के महिला युगल का खिताब जुंग और डार्जिया के नाम
Taiwanese player wins Dubai Open women's doubles title
Taiwanese player wins Dubai Open women's doubles title
Taiwanese player wins Dubai Open women’s doubles title

दुबई। चीनी ताइपे चुआंग चिया जुंग और क्रोएशिया की उनकी जोड़ीदार डार्जिया जुरक ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस के महिला युगल का खिताब जीत लिया है।

खिताबी मुकाबले में जुंग और डार्जिया ने फ्रेंच जोड़ी कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टिना मलादेनोविक को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

जुंग और डार्जिया पहली बार एक-दूसरे के साथ खेल रही थीं। विशेष रूप से दोनों ने तेजी से आदान-प्रदान और नेट पर श्रेष्ठता दिखाया।

हालांकि गार्सिया और मलादेनोविक कुछ शानदार अंक अर्जित किये, लेकिन इनके पास जुंग और डार्जिया के तेज खेल का तोड़ नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here