Home Breaking डेरा प्रमुख को सजा देने को रोहतक जेल में होगी अदालती कार्रवाई

डेरा प्रमुख को सजा देने को रोहतक जेल में होगी अदालती कार्रवाई

0
डेरा प्रमुख को सजा देने को रोहतक जेल में होगी अदालती कार्रवाई
Take judge by air to Rohtak jail to pronounce quantum of sentence against Dera chief: HC
Take judge by air to Rohtak jail to pronounce quantum of sentence against Dera chief: HC
Take judge by air to Rohtak jail to pronounce quantum of sentence against Dera chief: HC

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने शनिवार को कहा कि दोषसिद्ध अपराधी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाने के लिए रोहतक के नजदीक सुनारिया जेल में सीबीआई की विशेष अदालत लगाई जाएगी। 2002 के दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न मामले में सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अदालत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के निर्देशों के अनुसार रोहतक के सुनारिया के जिला जेल में सीबीआई अदालत के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, पंचकूला सजा की मात्रा सुनाने के उद्देश्य से सुनवाई करेंगे।

डेरा प्रमुख को सजा सुनाने पंचकूला नहीं लाया जाएगा : डीजीपी

उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वह सीबीआई अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह और उनके दो कर्मचारी सदस्यों की रोहतक के लिए सोमवार को हवाई यात्रा की व्यवस्था करे।

हरियाणा पुलिस ने शनिवार को कहा था कि हिरासत में रखे गए धर्मगुरु को सजा की सुनवाई के लिए पंचकूला नहीं लाया जाएगा। यह कदम डेरा प्रमुख पर दुष्कर्म के दो मामलों में आरोप साबित होने के बाद डेरा समर्थकों द्वारा शुक्रवार को की गई बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद उठाया गया है।

बाबा राम रहीम को समर्थकों ने निर्दोष बताया, करेंगे अपील
डेरा समर्थकों का उत्पात, पंचकूला निवासी सीएम खट्टर से खफा

सीबीआई अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने डेरा प्रमुख द्वारा दो महिला अनुयायियों के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराते हुए कहा कि 50 वर्षीय धर्मगुरु को 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी।

राम रहीम को हरियाणा सरकार द्वारा शुक्रवार शाम को हेलीकॉप्टर से रोहतक ले जाया गया। उसे रोहतक से 10 किलोमीटर दूर स्थित सुनारिया जेल में रखा गया है।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बीएस संधू ने यहां शनिवार को मीडिया को बताया कि डेरा प्रमुख को सुरक्षा कारणों से पंचकूला अदालत में नहीं लाया जाएगा।

पंचकूला शहर में जहां सीबीआई अदालत ने फैसले की घोषणा की थी, शुक्रवार को हजारो डेरा समर्थकों ने उत्पात मचाया और हिंसा की, जिसमें 36 लोग मारे गए, सैंकड़ों घायल हुए और करोड़ों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया और आग लगा दी गई।