Home Latest news घर पर बच्चों के लिए बनाए टेस्टी पेपोरेनी पिज़्ज़ा

घर पर बच्चों के लिए बनाए टेस्टी पेपोरेनी पिज़्ज़ा

0
घर पर बच्चों के लिए बनाए टेस्टी पेपोरेनी पिज़्ज़ा
Tasty pepperoni pizza made for children at home

Tasty pepperoni pizza made for children at home

सबगुरु न्यूज़: पिज्जा खाना लगभग सभी बच्चे पसंद करते है पर रोज रोज होटल्स से पिज़्ज़ा मंगाकर खाना सम्भव नहीं होता है पर आज हम आपको पिज़्ज़ा बनाने के एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिसको खाने के बाद आपके बच्चे मार्केट के बने पिज़्ज़ा को खाना भूल जायेगे आज हम आपको घर पर ही इसे अलग तरीके से पिज़्ज़ा बनाना सिखाएंगे ये पिज़्ज़ा इटेलियन ब्रैड से बनाया जाता है|

VIDEO: दरिंदो ने किया चलती ट्रैन में लड़की के साथ रेप

सामग्री

1 इटेलियन फ्लैट ब्रैड,2 चम्मच पिज्जा सॉस,1/3 कप पिज्जा चीज़,कुछ सूखी हुई तुलसी की पत्तियां,5 स्लाइस पेपरौनी

विधि

पेपोरेनि पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक प्लेट में इटेलियन ब्रैड बिछा लें अब इस ब्रेड के ऊपर अच्छे से टोमेटो सॉस लगाए |

VIDEO: सफलता पाने के लिए ध्यान रखे ये 5 बाते जाने इस वीडियो में

अब इस ब्रेड के ऊपर थोड़े से चीज़ को कद्दूकस कर के डाले और ब्रैड के आधे हिस्से में चीज को अच्छे से फैला दें अब इस चीज के ऊपर थोड़ी सी तुलसी की सूखी हुई पत्तियां और पेपरॉनी स्लाइस रखे|

अब इस ब्रैड को दो भागो में मोड़ दें अब गैस पर एक नॉनस्टिक पेन को रखे जब ये अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें फोल्ड की हुई ब्रैड रखें जब ब्रेड का एक हिस्सा गोल्डन ब्राउन होने लगे तो इसे पलट कर दूसरी तरफ से पकाये और इधर भी इसे गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें|

VIDEO: FACEBOOK बनाने वाले मार्क जकरबर्ग की कमाई देखिये

सेकने से ब्रेड में लगा चीज़ पिघलकर बाहर लगेगा, इसे प्लेट में निकाल लें और इसे पिज्जा की तरह स्लाइस में काट लें लीजिये आपका आपका पेपरॉनी पिज्जा तैयार है, इसे सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व कर सकती है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE