Home Latest news ब्रेकफास्ट में बनाए टेस्टी पोहा पटैटो टिक्की

ब्रेकफास्ट में बनाए टेस्टी पोहा पटैटो टिक्की

0
ब्रेकफास्ट में बनाए टेस्टी पोहा पटैटो टिक्की
PATATO POHA TIKKI RECIPE

PATATO POHA TIKKI RECIPE

सबगुरु न्यूज़: अगर सुबह के रेगुलर नास्ते से बोर हो चुके हैं तो क्यों न आज कुछ अलग ट्राय करें आज हम आपको बताने जा रहे है पोहा पोटैटो टिक्की बनाना पोहा पटैटो टिक्की बना कर सभी को खुश कर सकते हैं और यह बनाना भी बहुत आसान है तो आइये जानते हैं पोहा पटैटो टिक्की बनाना|

HOT VIDEO UPDATE VIDEO: ऐसी खौफनाक जगह देख कर आपकी रूह काँप जाएगी

सामग्री – स्टफिंग के लिए

2 – आलू (उबले हुए)
2 टेबलस्पून – लहसुन पेस्ट
2 टेबलस्पून – हरी मिर्च पेस्ट
3-4 – करीपत्ते
1 टेबलस्पून – तेल
नमक – स्वादानुसार

HOT VIDEO UPDATE VIDEO: दुनिया क़े सबसे बेहतरीन ब्रिज

कवरिंग के लिए –

आधा बाउल – पोहा
आधा बाउल – गेहूं का आटा
2 टेबलस्पून – बेसन
2 – हरी मिर्च (कटी हुई)
थोडा – जीरा
थोडा – कसूरी मेथी
2 टेबलस्पून – तेल
नमक – स्वादानुसार
पानी – आवश्यकतानुसार

HOT VIDEO UPDATE VIDEO: इस लड़की के साथ जो हुआ देखकर आपके होश उड़ जायेंगे

विधि –

1. सबसे पहले स्टफिंग तैयार कर लें इसके लिए एक कडाई में तेल गरम करे फिर इसमें लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट और करीपत्ते डालकर भूनें फिर इसमें आलू और नमक मिलाएं और आंच से उतार लें
2. अब कवरिंग की सारी सामग्री मिलाकर गूंध लें
3. फिर इसकी रोटी बेल लें और आलू वाला मिश्रण रखकर टिक्की बनाएं
4. अब कडाई में तेल डालकर गरम करे, अब गरम तेल में एक-एक टिक्की धीमी आंच पर सेक लें|

HOT VIDEO UPDATE VIDEO: दूल्हे ने शादी के मंडप में दुल्हन के साथ किया

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE