Home Latest news व्रत में बनाए टेस्टी आलू का हलवा

व्रत में बनाए टेस्टी आलू का हलवा

0
व्रत में बनाए टेस्टी आलू का हलवा
Tasty Potato Made Fast HINDI

Tasty Potato Made Fast HINDI

सबगुरु न्यूज़: आजकल ज़्यादातर लोग नवरात्रि व्रत कर रहे है,बहुत से लोग व्रत में सिर्फ मीठा ही खाते है ,ऐसे में कभी कभी उनके सामने ये समस्या आ जाती है की रोज रोज मीठे में क्या खाया जाये,इसलिए आज हम आपको आलू का हलवा बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है आलू का हलवा खाने में टेस्टी होता है और साथ ही ये बहुत हैल्दी भी रहता है|

सामग्री

1 कप देसी घी,1 किलो उबले हुए आलू,1 1/2 कप चीनी,1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर,8-10 बारीक कटे बादाम,8-10 बारीक कटा पिस्ता,10-12 किशमिश (पानी में भिगी हुई)

झटपट बनाए टेस्टी हनी फ्राइड नूडल्स

विधि

1-आलू का हलवा बनाने के लिए एक मोती तली वाली कड़ाही को गैस पर रख दे,जब ये गर्म हो जाये तो इसमें घी डालें ,जब ये घी अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें अब उबले हुए मैश आलू डाल दे ,और अच्छे से चलाये,इसे लगातार चलाते रहे जिससे ये कड़ाही में चिपकने ना पाए|

व्रत में बनाए स्वादिष्ट फ्रूट लस्सी

2-इसे तब तक भूनते रहे जब तक आलू का रंग हल्का भूरा न हो जाए|

3-आलू के फ्राई हो जाने पर इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाये|

गर्मी में बनाएं कच्चे आम का अचार

4-जब ये हलवा चारो तरफ से घी छोड़ने लगे तो इसमें बादाम, पिस्ता और किशमिश डालकर मिलाये आपका आलू का हलवा तैयार है इसे गर्मा-गर्म सर्व करें|

ऐसे बनाएं लाजवाब जापानी सलाद

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE