Home Business डोकोमो का आरोप, टाटा संस उसे पैसा देने का इच्छुक नहीं

डोकोमो का आरोप, टाटा संस उसे पैसा देने का इच्छुक नहीं

0
डोकोमो का आरोप, टाटा संस उसे पैसा देने का इच्छुक नहीं
Tata Sons not willing to pay compensation : NTT DoCoMo
Tata Sons not willing to pay compensation : NTT DoCoMo
Tata Sons not willing to pay compensation : NTT DoCoMo

मुंबई। टाटा ग्रुप और जापानी कंपनी डोकोमो के बीच विवाद गहराता जा रहा है। इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन कोर्ट में केस जीतने के बाद डोकोमो ने आरोप लगाया है कि टाटा संस उसे पैसा देने का इच्छुक नहीं है। इधर इन आरोपों पर टाटा संस ने जवाब देते हुए कहा है कि उसने दिल्ली हाईकोर्ट में 117 करोड़ डॉलर जमा करा दिए हैं।

डोकोमो का आरोप है कि टाटा संस पैसे का भुगतान नहीं करना चाहती और पैसा नहीं देने के लिए आरबीआई के फैसले का बहाना बताया जा रहा है। आरबीआई के फैसले के कारण बाहरी फंड से भुगतान नहीं रोक सकते हैं।

वहीं टाटा संस ने डोकोमो के आरोपों पर कहा है कि डोकोमो को आरबीआई के सामने अपना पक्ष रखने को कहा है। साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने मामला सुलझाने के लिए 30 अगस्त तक का वक्त दिया है।