Home Business शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 39,003 करोड़ रूपये की गिरावट

शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 39,003 करोड़ रूपये की गिरावट

0
शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 39,003 करोड़ रूपये की गिरावट
TCS, RIL, HDFC Bank, Infosys, HDFC and SBI
TCS, RIL, HDFC Bank, Infosys, HDFC and SBI
TCS, RIL, HDFC Bank, Infosys, HDFC and SBI

नई दिल्ली। बीते सप्ताह देश की शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण मार्केट कैप में कुल मिलाकर 39,002.72 करोड़ रूपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को हुआ है।

 

शुक्रवार को समाप्त हुए हफ्ते में जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है वहीं आईटीसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज हुई।
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 15,438.31 करोड़ रूपये घटकर 4,49,966.92 करोड़ रूपये रहा है। इसी प्रकार इन्फोसिस का पूंजीकरण 9,015.51 करोड़ रूपये घटकर 2,23,136.69 करोड़ रपये और एचडीएफसी का पूंजीकरण 6,387.88 करोड़ रूपये घटकर 1,93,720.89 करोड़ रपये हो गया।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 2,949.86 करोड़ रूपये की गिरावट आई और यह 1,90,925.50 करोड़ रूपये रहा। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 2,810.91 करोड़ रपये घटकर 3,04,907.24 करोड़ रूपये रहा।
इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी बाजार पूंजीकरण के मामले में 2,400.25 करोड़ रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है और यह 3,47,940.18 करोड़ रपये रहा। हालांकि इसी अवधि में ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है, यह 14,116.56 करोड़ रपये बढक़र 2,59,808.85 करोड़ रूपये  हो गया। कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 3,569.26 करोड़ रूपये का इजाफा हुआ है और यह 1,89,791.54 करोड़ रूपये रहा।
आईटीसी का पूंजीकरण 2,060.63 करोड़ रूपये बढक़र 2,94,124.85 करोड़ रूपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,385.13 करोड़ रूपये बढक़र 1,80,219.15 करोड़ रूपये हो गया।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष पर कायम रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोल इंडिया, एसबीआई और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।