Home Business टीडीसैट ने Jio की मुफ्त पेशकश पर सुनवाई तीन मई तक टाली

टीडीसैट ने Jio की मुफ्त पेशकश पर सुनवाई तीन मई तक टाली

0
टीडीसैट ने Jio की मुफ्त पेशकश पर सुनवाई तीन मई तक टाली
TDSAT defers hearing on reliance jio free offer case to may 3
TDSAT defers hearing on reliance jio free offer case to may 3
TDSAT defers hearing on reliance jio free offer case to may 3

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की मुफ्त पेशकश पर नियामक ट्राई के निर्णय को चुनौती देने वाली एक याचिका पर होने वाली सुनवाई को दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने तीन मई तक के लिए टाल दिया है।

यह याचिका जियो को अपनी मुफ्त पेशकश निर्धारित 90 दिन से ज्यादा जारी रखने की अनुमति देने वाले ट्राई के निर्णय के खिलाफ दायर की गई थी।

इसे भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर ने दायर किया था। इसी के साथ एयरटेल ने जियो द्वारा अपने ‘समर सरप्राइज ऑफर’ को खत्म करने में जानबूझकर कथित देरी करने के खिलाफ भी एक याचिका दायर की थी। इन दोनों मामलों पर अब तीन मई को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि ट्राई ने 31 जनवरी को अपने फैसले में जियो की मुफ्त कॉल और डाटा सेवा नियामकीय दिशानिर्देशों के खिलाफ नहीं पाया था जिसका अन्य कंपनियों ने विरोध किया था।