Home Sports Cricket कैप्टन कूल ने सिल्ली में खेला फुटबॉल, टीम को मिली जीत

कैप्टन कूल ने सिल्ली में खेला फुटबॉल, टीम को मिली जीत

0
कैप्टन कूल ने सिल्ली में खेला फुटबॉल, टीम को मिली जीत
team india skipper mahendra singh dhoni exhibits on football field
team india skipper mahendra singh dhoni exhibits on football field
team india skipper mahendra singh dhoni exhibits on football field

रांची। झारखंड की राजधानी रांची से 50 किलोमीटर दूर सिल्ली स्थित फुटबाल स्टेडियम में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी फुटबाल खेलने पहुंचे। यहां सिल्ली स्पोटर्स एकेडमी और रांची इलेवन के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।

मैच के दौरान महेन्द्र सिंह धौनी और पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो सिल्ली स्पोटर्स एकेडमी की ओर से खेल रहे थे। दोनों टीमों के बीच मैच के दौरान सिल्ली स्पोर्टस एकेडमी ने 6 गोल और रांची इलेवन ने 2 गोल किए। महेन्द्र सिंह धौनी ने एक गोल दागा। धौनी की टीम सिल्ली स्पोटर्स एकेडमी मैच में विजयी रही।

धौनी के सिल्ली पहुंचने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में धौनी के प्रशंसक और फुटबॉल प्रेमी स्टेडियम में पहुंचे थे। हाई सिक्यूरिटी के बीच धोनी स्टेडियम पहुंचे। ड्रेसिंग रूम में जर्सी पहनी और मैदान में खेलने उतर गये।

करीब एक घंटे तक फुटबॉल खेलने के बाद धौनी सिल्ली से रांची के लिए लौट गए। सिल्ली में धौनी ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। फैंस के साथ धोनी ने फोटो खिंचाया और ऑटोग्राफ भी दिए।