Home Business टेक्नो ने लांच किए ‘मेड फॉर इंडिया’ आई-सीरीज स्मार्टफोन

टेक्नो ने लांच किए ‘मेड फॉर इंडिया’ आई-सीरीज स्मार्टफोन

0
टेक्नो ने लांच किए ‘मेड फॉर इंडिया’ आई-सीरीज स्मार्टफोन
Tecno launches its 'Made for India' i-Series smartphones in 15 states across India
Tecno launches its ‘Made for India’ i-Series smartphones in 15 states across India

नई दिल्ली। टेक्नो मोबाइल ने बुधवार को 15 राज्यों में स्मार्टफोन श्रेणी की लॉन्चिंग के जरिए भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजनाओं की घोषणा की है।

टेक्नो के ‘आई-सीरीज’ उत्पाद पोर्टफोलियो में 5 स्मार्टफोन- आई3, आई3 प्रो, आई5, आई5 प्रो और आई7 शामिल हैं। इनकी कीमतें 7,990 रुपए से 14,990 रुपये (एमओपी) के बीच हैं। ये शैंपेन गोल्ड, स्काई ब्लैक व स्पेस ग्रे जैसे रोमांचक रंगों में उपलब्ध होंगे।

ट्रांजिशन होल्डिंग्स के एक ऑफलाइन प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो मोबाइल ने इससे पहले अप्रैल 2017 में अपने ‘मेड फॉर इंडिया’, ‘आई’ श्रृंखला के उत्पाद पोर्टफोलियो को 3 बाजारों – राजस्थान, गुजरात और पंजाब में उतारा था।

भारत के 15 प्रमुख बाजारों में टेक्नो मोबाइल की खुदरा बिक्री होगी। पंजाब, गुजरात और राजस्थान के अलावा ये अब दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पूर्वोत्तर राज्य और असम, पश्चिम बंगाल, शेष बंगाल, अंडमान और सिक्किम में उपलब्ध होंगे।

अब ये उत्पाद इन बाजारों में 40,000 रिटेल टच प्वाइंट्स पर मिलेंगे। टेक्नो को फिलहाल कार्लकेयर के 850 से अधिक सर्विस टच प्वाइंट्स का सहयोग मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में 10,000 से ज्यादा रिटेल टचप्वाइंट्स और 40 से अधिक सर्विस टचप्वाइंट्स में टेक्नो की मौजूदगी रहेगी।

टेक्नो एंड इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने कहा कि आई-श्रृंखला कम रोशनी में फोटोग्राफी, बैटरी सॉल्युशन और डिजाइन पर केंद्रित है। करीब 3 महीने पहले हमने भारत में केवल 3 बाजारों में हमारे उत्पाद लांच किए और वहां से मिली प्रतिक्रियाएं बहुत अच्छी रही हैं।

हम इस सफलता को दूसरे बाजारों में दोहराना चाहते हैं और हमारा लक्ष्य अगले साल के अंत तक भारत के शीर्ष 5 स्मार्टफोन ब्रांडों में शामिल होना है। हम नोएडा में कंपनी के स्वामित्व वाले पहले सर्विस सेंटर के साथ शुरूआत कर रहे हैं। साल के अंत तक हमारी ऐसे 14 और सेंटर खोलने की योजना है।

https://www.sabguru.com/new-honor-smartphone-with-4-cameras-bezel-less-display-launching-soon-in-india/

https://www.sabguru.com/zopo-launches-the-cheapest-189-infinity-bezel-less-smartphones-in-india/

https://www.sabguru.com/asus-unveils-vivobook-s15-notebook-in-india-at-rs-59990/