Home Breaking फेसबुक पर शुरू हुए झगड़े की शिकार बनी किशोरी

फेसबुक पर शुरू हुए झगड़े की शिकार बनी किशोरी

0
फेसबुक पर शुरू हुए झगड़े की शिकार बनी किशोरी
Terror outfits in pakistan operate openly on Facebook : Report

न्यूयॉर्क, 9 जुलाई| अमेरिका में फेसबुक मैसेंजर पर दो लोगों के बीच शुरू हुआ झगड़ा कथित तौर पर 14 वर्षीया किशोरी की मौत का कारण बना।

स्काइ न्यूज ने अदालती दस्तावेज के हवाले से रविवार को बताया कि ओहायो के डेटन में बुधवार को जिस समय मैकेना क्रोनेनबर्जर की मौत हुई, वह अपने कमरे में थी।

फेसबुक पर इस झगड़े में शामिल दो लोग जैसन टिडवेल और एंजेल हैं, जिन पर किशोरी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

फेसबुक मैसेंजर पर 18 वर्षीय एंजेल ने झगड़ा शुरू किया और टिडवेल को उसके घर के बाहर झगड़ा करने की खुली चुनौती दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवकों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि टिडवेल अपने घर से बंदूक लेकर आया और एंजेल पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

इसके बाद एंजेल ने भी अपनी कार से बंदूक ली और टिडवेल के घर की तरफ कई राउंड गोलियां चलाईं।

इस दौरान एक गोली क्रोनेनबर्जर को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेल और टिडवेल को शुक्रवार को डेटन म्यूनिपिल अदालत में पेश किया गया। मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को है।