Home Business 2जी घोटाला : फैसले के बाद दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में उछाल

2जी घोटाला : फैसले के बाद दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में उछाल

0
2जी घोटाला : फैसले के बाद दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में उछाल
telecom companies stocks rise after 2G scam verdict
telecom companies stocks rise after 2G scam verdict
telecom companies stocks rise after 2G scam verdict

मुंबई। दिल्ली की स्थानीय अदालत द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में सभी दोषियों को रिहा किए जाने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद के कारोबार में दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। दोपहर 12.40 बजे रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में तेजी देखी गई। यह पिछले सत्र के मुकाबले 9.15 फीसदी बढ़कर 18.85 रुपये पर है।

इसी तरह, आइडिया सेलुलर के शेयर में 3.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके शेयर बढ़कर 101.70 रुपए तक पहुंच गए।

इसके अलावा रियल इस्टेट कंपनी यूनिटेक के शेयर में 12.99 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। यह 12.99 फीसदी की उछाल के साथ आठ रुपये पर है। यूनिटेक भी कथित तौर पर 2जी घोटाले में शामिल था।

हालांकि, एयरटेल का शेयरों में सपाट से गिरावट रही। कंपनी का शेयर 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 528.60 रुपए पर है।

उल्लेखनीय है कि विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने 2जी घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर दोनों मामलों में बरी कर दिया है।