Home Business टेलीकॉम डिपार्टमेंट लगा सकता है एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन पर जुर्माना

टेलीकॉम डिपार्टमेंट लगा सकता है एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन पर जुर्माना

0
टेलीकॉम डिपार्टमेंट लगा सकता है एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन पर जुर्माना
telecom department may impose penalty on Bharti Airtel, Idea and Vodafone
telecom department may impose penalty on Bharti  Airtel, Idea and Vodafone
telecom department may impose penalty on Bharti Airtel, Idea and Vodafone

मुंबई। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के पास भारती, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सैल्युलर पर 3,050 करोड़ रुपए जुर्माना लगाने का पूरा अधिकार है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी आथोरिटी आफ इंडिया (ट्राई) ने यह पेनाल्टी लगाने की सिफारिश की थी। बता दें कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा हाईकोर्ट के जजमैंट के बावजूद डिपार्टमेंट के पास पेनाल्टीज लगाने का अधिकार है।

डिपार्टमेंट ने हाईकोर्ट के जजमेंट को चुनौती दी है। कोर्ट की एक डिवीजन बैंच ने डिपार्टमैंट को पैनल्टी लगाने से रोक दिया था।

डिपार्टमेंट ने ए.जी. से राय तब मांगी थी, जब टेलीकॉम रेगुलेटरी आथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने अक्तूबर में सिफारिश की थी कि एयरटेल और वोडाफोन पर 1,050-1,050 करोड़ रुपए और आइडिया सैल्युलर पर 950 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाए।