Home Latest news प्रज्ञाचक्षु बालकों को मोबाइल दिए शिक्षा विभाग ने

प्रज्ञाचक्षु बालकों को मोबाइल दिए शिक्षा विभाग ने

0
प्रज्ञाचक्षु बालकों को मोबाइल दिए शिक्षा विभाग ने

सबगुरु न्यूज उदयपुर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में लेकसिटी उदयपुर में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 10 शिक्षकों को शॉल और प्रतीक चिह्न भंेट कर सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से इस मौके पर प्रज्ञाचक्षु विद्यालय के 12 बच्चों को मोबाइल भी वितरित किए गए।

शहर के फतह स्कूल में आयोजित हुए शिक्षक सम्मान समारोह में जिला कलक्टर विष्णु चरण मल्लिक, महापौर चंद्रसिंह कोठारी, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

इस मौके पर जिला कलक्टर विष्णु चरण मल्लिक ने अपने उद्बोधन में सभी लोगों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ शिक्षकों का काफी महत्व होता है। शिक्षकों की शिक्षा के बिना व्यक्ति का जीवन अर्थविहिन होता है। शिक्षा विभाग की ओर से हर वर्ष फतह स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में इस तरह का आयोजन होता है।