Home Latest news Tour & Travel : घूमने के लिए ये हैं कम बजट वाली बेहतरीन जगह

Tour & Travel : घूमने के लिए ये हैं कम बजट वाली बेहतरीन जगह

0
Tour & Travel : घूमने के लिए ये हैं कम बजट वाली बेहतरीन जगह
1-5-low budget summer travel destinations
1-5-low budget summer travel destinations
1-5-low budget summer travel destinations

Tour & Travel अगर आप गर्मियो पर कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट सीमित है तो हम आपके लिए लाए हैं पांच ऐसे ट्रेवल डेस्टिनेशन लेकर आए हैं जहां पर आप 5 हजार रुपए में अराम से अपने गर्मियो को एंजॉय कर सकते हैं।

हालांकि इसमें आने जाने का किराया शामिल नहीं किया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं उन 5 ट्रेवल डेस्टिनेशंस के बारे में जो आपके बजट को बिना बिगाड़े आपको गर्मियो पर देगा दुगना मजा।

1. लेंसडाउन, उत्तराखंड:

1-5-low budget summer travel destinations
1-5-low budget summer travel destinations

पहली बात तो ये कि लेंसडाउन दिल्ली एनसीआर से सिर्फ 251 किलोमीटर दूर है। इसलिए आप सिर्फ 6 घंटे की ड्राइव में इस जगह पहुंच सकते हैं। आमतौर पर आपको ट्रेवल डेस्टिनेशंस पर भीड़भाड़ से सामना करना पड़ता है लेकिन लेंसडाउन इस मामले में भी सुकून भरा साबित होता है। इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं तो यहां भीड़ तो कम है ही इसी के चलते ये सस्ता भी है। ये समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर है और करीब 5000 खर्च कर आप यहां पर वीकेंड आराम से बिता सकते हैं। यहां घूमने वाली जगहों में वॉर मेमोरियल, टिप-इन-टॉप प्वाइंट, भुल्ला तल लेक और कालागढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रमुख हैं।

2. कसौल:

1-5-low budget summer travel destinations
1-5-low budget summer travel destinations

हिमाचल में बसा कसौल एक छोटा सा लेकिन बेहद खूबसूरत क़स्बा है। यहां आप पार्वती वैली घूम सकते हैं। कसौल को मिनी इजरायल के नाम से भी जाना जाता है। यहां घूमना इतना सस्ता है कि सामान्य होटल आपको सिर्फ 150 रुपए प्रतिदिन के किराए पर मिल सकता है। कसौल में आप पहाड़ो पर ट्रैकिंग कर सकते हैं या तोश घाटी में शाम के वक्त होने वाली पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। इसके आलावा खीरगंगा के गर्म पानी के झरने और पांडवों के मंदिर को भी घूम सकते हैं।

3. शिमला:

1-5-low budget summer travel destinations
1-5-low budget summer travel destinations

हिमाचल प्रदेश की राजधानी और देश में पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्थान शिमला की दिल्ली से दूरी 342.8 किमी है। इस लिए आप आसानी से दिल्ली से शिमला 8 घंटे में पहुंच सकते हैं। शिमला में आपको 500 रुपए में अच्छा रूम आसानी से मिल जाएगा। इसके खान-पान भी कम दाम पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है। सर्दियों के मौसम में यहां स्नोफॉल का भी मजा ले सकते हैं। यहां घूमने के लिए इन जगहों जाखू पहाड़ी, कुफरी, चाडविक झरना, समर हिल, फागू, प्रासपेक्ट हिल और माल रोड पर जा सकते हैं।

4. मैकलोएडगंज:

1-5-low budget summer travel destinations
1-5-low budget summer travel destinations

हिमाचल में मौजूद मैकलोएडगंज भी आपके लिए एक अच्छा और सस्ता टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. मैकलोएडगंज अपनी खूबसूरत वादियों, मॉनेस्ट्रीज और नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। यहां के कई होटलों में एक रात का किराया महज 300 रुपए है। यहां घूमने के लिए भाग्शू फॉल्स, शिवा कैफे, त्रिउंड ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग सिर्फ 500 रुपए में उपलब्ध है।

5. उदयपुर:

1-5-low budget summer travel destinations
1-5-low budget summer travel destinations

इतिहास में मेवाड़ के नाम से मशहूर उदयपुर अपनी सुन्दरता के लिए देश में बहुत प्रसिद्ध है। दिल्ली एनसीआर से उदयपुर की दूरी 663 है। दिल्ली से उदयपुर के लिए कई ट्रेनें है। जिससे आसानी से 7 से 8 घंटे में पहुंचा जा सकता है। गर्मियो के दौरान यहां पर कई जगहों पर रंगारग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कुछ जगहों पर इंट्री फ्री होती है। झीलों के इस शहर में आपको कम पैसों आसानी से कमरे मिल जाएंगे। यहां घूमने के लिए सिटी पैलेस कॉम्पलेक्स, सिटी पैलेस संग्रहालय, उदयपुर, कांच गैलेरी, उदयपुर, विंटेज कार, उदयपुर, उदयपुर की सात बहनें, हल्दी घाटी, राजसमंद झील जगहें है।

यह भी पढ़े:-