Home Latest news पुरानी इमारतें देखने का शोक हैं तो यह जगह हैं बेहद खूबसूरत

पुरानी इमारतें देखने का शोक हैं तो यह जगह हैं बेहद खूबसूरत

0
पुरानी इमारतें देखने का शोक हैं तो यह जगह हैं बेहद खूबसूरत
BEAUTIFUL PLACE

BEAUTIFUL PLACE

सबगुरु न्यूज़: भारत में बहुत सी पुरानी इमारते और किले हैं, जिनकी अपनी अलग-अलग खासियतें हैं। अगर आप किले देखने का शौकीन है, तो आज हम चलेंगें ग्वालियर फोर्ट में। ये ग्वालियर का सबसे मशहूर किला है।

VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस की अचानक ली गई कुछ ऐसी तस्वीर

इस किले को आर्किटेक्चर का गढ़ कहा जा सकता है क्योंकि इस किले को देखकर पता चलता है कि भारत में प्राचीन समय में ऐसी खूबसूरत जगहें रहती है, जो टूरिस्टों का सबसे फेवरेट प्लेस रही है।

VIDEO: रवीना टंडन की बेटी की हुई शादी देखिये

इतिहासकारों का कहना है कि इस किले का निर्माण 727 में सूर्यसेन नामक एक स्थानीय सरदार ने करवाया था, जो इस किले से 12 किलोमीटर दूर सिंहोनिया गांव में रहता था।

VIDEO: ROCKEY MENTAL मूवी का ट्रेलर हुआ लांच

पहाड़ी की चोटी पर स्थित इस स्थान से घाटी और शहर का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है।

ग्वालियर किला मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यह किली जमीन से लगभग 300 फुट ऊंचा है।

VIDEO: सुष्मिता सेन ने किया प्यार का इजहार हार्दिक पंड्या से

अगर इसकी लंबाई की बात करें तो तीन किलोमीटर है। यह किला पूर्व से पश्चिम की ओर यह किला 600 से 3000 फीट चौड़ा है। आइए जानते है इस किले की कुछ दिलचस्प बातें।

VIDEO: HORROR मूवी के हॉट scene देखिये

ऐसा माना जाता है कि 1399 से 1516 में किला तोमर नरेशों के अधीन रहा था। किले के स्मारकों में ग्वालियर का लंबा इतिहास पता चलता है।

VIDEO: सबको हँसाने वाले कादर खान का हुआ बुरा हाल

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE