Home World Europe/America लंबे समय तक गृहमंत्री रही हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरेसा

लंबे समय तक गृहमंत्री रही हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरेसा

0
लंबे समय तक गृहमंत्री रही हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरेसा
David Cameron is to resign on Wednesday, Theresa may to become Britain's new PM
David Cameron is to resign on Wednesday, Theresa may to become Britain's new PM
David Cameron is to resign on Wednesday, Theresa may to become Britain’s new PM

लंदन। ब्रैक्जिट के परिणाम अपनी आशा से विपरीत आने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस्तीफा दिए जाने की बात कही थी और यह माना जा रहा है कि वे बुधवार तक अपना पद छोड़ देंगे।कैमरन की उत्तराधिकारी के रूप में ब्रिटेन की गृहमंत्री थेरेसा मे सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरी हैं। यदि उन्हें नया प्रधानमंत्री चुना जाता है, तो वे ब्रिटेन की ऐसी प्रधानमंत्री होंगी, जो सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री रह चुकी हैं।

थेरेसा मे को ब्रिटेन की सत्ताधारी कन्जर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया है। ऐसे में थेरेसा ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी, हालांकि इस बारे में आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।

अगर ऐसा होता है, तो थेरेसा मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की पीएम बनने वाली दूसरी महिला होंगी। इसके अलावा थेरेसा ब्रिटेन के उन नेताओं में भी शामिल हैं, जो सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री रहे हैं।

थेरेसा 1997 में पहली बार सांसद बनी थीं। इसके बाद वे 2010 से ब्रिटेन की गृहमंत्री हैं और अभी भी इसी पद पर हैं। थेरेसा ने ब्रैक्जिट के दौरान ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन में बने रहने का समर्थन किया था।