Home Business Auto Mobile नई स्विफ्ट डिजायर में आ सकते हैं ये 10 अहम फीचर…

नई स्विफ्ट डिजायर में आ सकते हैं ये 10 अहम फीचर…

0
नई स्विफ्ट डिजायर में आ सकते हैं ये 10 अहम फीचर…
These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

 

These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

मारूति की नई स्विफ्ट डिजायर लॉन्चिंग के लिए तैयार है, इसे तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट हैचबैक पर तैयार किया गया है। नई डिजायर के प्रोडक्शन वर्जन को हाल ही में कंपनी के मानेसर प्लांट में देखा गया है, सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। नई डिजायर को नई स्विफ्ट से पहले लॉन्च किया जा सकता है। यहां हम बात करेंगे उन दस खास फीचर्स के बारे में जिनकी उम्मीद नई स्विफ्ट डिजायर में की जा रही है।

HOT NEWS UPDATE अभी ATM से पैसे निकालना है खतरनाक ? जानें RBI ने क्या कहा 

1. स्टैंडर्ड ड्यूल एयरबैग

These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

मारूति ने इसी साल इग्निस क्रॉसओवर को लॉन्च किया है, इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। संभावना है कि इग्निस की तरह नई डिजायर के सभी वेरिएंट में भी ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। भारत में इस समय कार ग्राहक सुरक्षा को महत्व दे रहे हैं, ऐसे में नई डिजायर में ड्यूल एयरबैग का आना सुरक्षा के अहसास को ज्यादा पुख्ता कर देगा।

HOT NEWS UPDATE जानकर होजाएंगे हैरान इन 3 असाधारण मनुष्य क़ो

2. एबीएस के साथ ईबीडी

These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ये बेहतर और प्रभावी ब्रेकिंग के लिए बने हैं। एबीएस फीचर हार्ड ब्रेकिंग के दौरान कार के पहियों को पूरी तरह से लॉक नहीं होने देता, इस वजह से कार की दिशा बदलना और उसे कंट्रोल करना ज्यादा आसान होता है, हार्ड ब्रेकिंग की वजह से कार अपने रास्ते से स्लिप भी नहीं मारती है। ऐसे ही ईबीडी फीचर यह देखता है कि किस पहिये को ज्यादा ब्रेकिंग पावर की जरूरत है और किस को नहीं, अचानक से ब्रेक लगाने की स्थिति में ये फीचर भी कार का कंट्रोल बनाए रखने में मदद करता है। संभावना है कि नई स्विफ्ट डिजायर में एबीएस के साथ ईबीडी स्टैंडर्ड आ सकता है।

HOT NEWS UPDATE भारत का 5 भूतिया होटल

3. टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और नेविगेशन

These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

इस फीचर की इस समय काफी मांग है, कई अफॉर्डेबल हैचबैक कारों में भी यह फीचर आने लगा है। संभावना है कि नई डिजायर में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन की सुविधा दी जा सकती हैं। अटकलें हैं कि इस में एपल कारप्ले की सुविधा भी मिल सकती हैं। हुंडई जल्द ही एक्सेंट का फेसलिफ्ट अवतार लाने वाली है, संभावना है कि इस में भी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

HOT NEWS UPDATE देखें दुनिया के 10 विचित्र पेड़ जानकर होजाएंगे हैरान

4. केबिन में पहले से ज्यादा जगह

These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

मौजूदा डिजायर केबिन स्पेस के मामले में सिर्फ संतोषजनक ही कही जा सकती है। इस मामले में यह बाकी सभी कॉम्पैक्ट सेडान कारों से पिछड़ी हुई है। नई डिजायर का व्हीलबेस बढ़ाया जाएगा, उम्मीद है कि अब इसके केबिन में पहले से ज्यादा जगह मिल सकती है।

HOT NEWS UPDATE खा गये अपने मालिकों को ही ये 10 पालतू जानवर

5. बड़ा बूट स्पेस

These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

मौजूदा डिजायर में 320 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, इस मामले में भी यह मुकाबले में मौजूद कारों से पिछड़ी है। संभावना है कि नई डिजायर में कंपनी इस समस्या को फिर से नहीं दोहराएगी। नई डिजायर में सीटों को थोड़ा पतला किया जा सकता है। इससे ना केवल कार का बूट स्पेस बढ़ेगा, बल्कि पैसेंजर को केबिन में ज्यादा स्पेस भी मिलेगा।

HOT NEWS UPDATE मारे गये 10 वैज्ञानिक अपने ही अविष्कारों से

6. प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट

These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

नई डिजायर का मुकाबला सेगमेंट की छह कारों से होगा, इन में टाटा जेस्ट और टाटा की जल्द आने वाली टीगॉर में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं। संभावना है कि मारूति, डिजायर के टॉप वेरिएंट में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दे सकती है।

HOT NEWS UPDATE केबीसी के साथ मानव कम्प्यूटर कौटिल्य पंडित

7. बेहतर माइलेज के साथ एसएचवीएस टेक्नोलॉजी

नई डिजायर में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता हैं। मारूति की सियाज में यही इंजन एसएचवीएस टेक्नोलॉजी के साथ आता है, ऐसे में संभावना है कि मारूति, नई डिजायर में भी एसएचवीएस टेक्नोलॉजी देगी। इस टेक्नोलॉजी की वजह से नई डिजायर के डीज़ल वर्जन का माइलेज बढ़ जायगा। संभावना है कि इसके पेट्रोल इंजन में पहले से ज्यादा पावर मिल सकती है।

8. क्रूज़ कंट्रोल

These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में फिलहाल फॉक्सवेगन एमियो ही एकमात्र कार है जिस में क्रूज़ कंट्रोल दिया गया हैं। भारत में यह फीचर बहुत ज्यादा उपयोग में तो नहीं आता है लेकिन फिर भी संभावना है कि नई डिजायर में यह फीचर आ सकता है।

HOT NEWS UPDATE जिसके माथे पर ये रेखाएं होती है वो बहुत जल्द अमीर बनता है जाने इस वीडियो में

9. चाइल्ड सीट के लिए आईएसओफिक्स एंकर

यह भी एक सेफ्टी फीचर है, जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए बनी सीट में फिक्स कर दिया जाता है। दुर्घटना की स्थिति में आईएसओफिक्स एंकर चाइल्ड को सीट पर रोके रखता है और बच्चे को नुकसान से बचाता है। जल्द लागू होने वाले कार सुरक्षा मानकों के तहत एबीएस, ईबीडी और एयरबैग की तरह आईएसओफिक्स एंकर फीचर को अनिवार्य तौर पर देना होगा।

10. कूल्ड ग्लोवबॉक्स

These 10 important features can come in the new Swift Dzire ...

कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ड्रिंक्स को ठंडा रखने में मदद करता है। भारत में ज्यादातर गर्म मौसम ही रहता है ऐसे में कूल्ड ग्लोवबॉक्स काफी मायने भी रखता है और उपयोगी फीचर भी है। संभावना है कि नई डिजायर में यह फीचर दिया जा सकता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE