Home Health यह लोग कभी ना करें हल्दी का सेवन नहीं तो हो सकते हैं ये नुकसान

यह लोग कभी ना करें हल्दी का सेवन नहीं तो हो सकते हैं ये नुकसान

0
यह लोग कभी ना करें हल्दी का सेवन नहीं तो हो सकते हैं ये नुकसान
These people will never eat turmeric

These people will never eat turmeric

सबगुरु न्यूज़: अब तक आपने यही सुना होगा कि हल्दी के सेवन करने से बीमारियां आपसे कोसो दूर रहती हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि हल्दी के नुकसान भी होते हैं। जानिए किन लोगों को नहीं करना चाहिए हल्दी का सेवन।

सपना की शादी का खुलासा और लाखो नौजवानो की चाहत

किडनी प्रॉब्लम
जिन लोगों को किडनी से जुड़ी कोई समस्या हो उन्हें खाने में हल्दी का कम सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद ऑक्जेलेट्स किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।

VIDEO: अमिताभ के साथ PAA मूवी में तरुणी सचदेव की विमान दुर्घटना में मृत्यु

सर्जरी होने पर
हल्दी का सेवन करने से खून पतला होता है। ऐसे में जिन लोगों की अभी-अभी सर्जरी हुई हो या होने वाली हो उन्हें हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए।

VIDEO: TERE NAAM 2 का ट्रेलर हुआ लांच

पाचन क्रिया
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन गैस और एसिडिटी की समस्या पैदा करता है। ऐसे में जिन लोगों की पाचन शक्ति कमजोर हो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

VIDEO: लड़की को शराब के लालच ने मरवाया

खून की कमी
इसके सेवन से शरीर में आयरन अब्जॉर्बशन बढ़ जाता है जिससे शरीर में खून की कमी हो जाती है और एनीमिया की समस्या हो सकती है।

VIDEO: यहाँ होता है 10 रुपए में लड़की का सौदा

पीरियड्स प्रॉब्लम
माहवारी के दिनों में हल्दी का कम सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे खून पतला होता है जिससे पीरियड्स के दिनों में अधिक ब्लीडिंग होती है।

जब मल्लिका शेरावत का हुआ MMS वायरल

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE