Home Latest news पतली लड़की की अपेक्षा मोटी लड़कियां शादी के लिए क्यों हैं ज्यादा बेहतर

पतली लड़की की अपेक्षा मोटी लड़कियां शादी के लिए क्यों हैं ज्यादा बेहतर

0
पतली लड़की की अपेक्षा मोटी लड़कियां शादी के लिए क्यों हैं ज्यादा बेहतर
Manmarziyan will recreate dum laga ke haisha magic says ayushmann khurrana

Manmarziyan will recreate dum laga ke haisha magic says ayushmann khurrana

शादी-ब्याह को लेकर हर किसी के अपने सपने होते हैं। ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है कि शादी के लिए हर लड़का मोटी लड़की कि जगह पतली लड़की को अपना जीवनसाथी चुनना पसंद करता है।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मोटी लड़कियों में जो खूबियां होती हैं वो किसी भी लड़की में नहीं होती। हाल ही में हुए एक शोध में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो मोटी लड़की में छिपी अनेक खूबियों को बयां करते हैं।

शोध में पता चला है कि पतली लड़की की अपेक्षा मोटी लड़कियां शादी के लिए ज्यादा बेहतर होती हैं। मोटी लड़की न सिर्फ अपने पति की जिंदगी में खुशियां लाती है बल्कि पूरे परिवार का बहुत अच्छा ख्याल रखती हैं, वह दूसरों से ज्यादा जिम्मेदार और निष्ठावान होती हैं। वह अपने पति को सच्चे दिल से प्यार करने के साथ उनका हर मुसीबत में पूरा साथ निभाती हैं

तो आइये जानते हैं मोटी लड़कियों में छिपी इन खास खूबियों के बारे में…

अपने पति को रखती हैं खुश

मोटी लड़कियां अपने जीवन साथी की हर पसंद का इतना बारीकी से ध्यान रखती हैं कि उनके साथी को उनसे कभी तेज आवाज में भी बोलने की जरुरत हीनहीं पड़ती। वह खुद को सजाने संवारने की जगह अपने पति की खूबसूरती पर ज्यादा ध्यान देती हैं। ऐसी लड़कियां हमेशा चाहती हैं कि उनका पति जहाँ भी जाए सबसे अलग दिखे और हर जगह उसके पति की ही बात की जाए।

 दिखाती हैं ज्यादा समझदारी

मोटी लड़कियां अपना हर काम सोच-समझ कर पूरी समझदारी के साथ करती हैं घरेलू मामलों में मोटी लड़कियां ज्यादा तेज होती हैं उन्हें हर घरेलू काम करना बहुत अच्छा लगता है। पतली लड़कियां की अगर बात करें तो उन्हें घरेलू कामों में इंटरेस्ट कम ही रहता है।

इमोशनल

मोटी लड़कियां पतली लड़कियों की तुलना में दिल की ज्यादा साफ़ होती हैं वो दिमाग से सोचने की जगह दिल से सोचती हैं और अपनी जिन्दगी के ज्यादातर फैसले दिल से ही लेती हैं। इस कारण से वो बहुत ही सीधी सीधा और सिंपल होती हैं, दिल से सोचने के कारण ही मोटी लड़कियां ज्यादा इमोशनल होती हैं। उनका यही इमोशनल स्वभाव उन्हें अन्दर से बेहद सुन्दर बनाता है।