Home Azab Gazab इस मुस्लिम देश की करेंसी पर छपी है भगवान गणेश की तस्वीर

इस मुस्लिम देश की करेंसी पर छपी है भगवान गणेश की तस्वीर

0
इस मुस्लिम देश की करेंसी पर छपी है भगवान गणेश की तस्वीर
This Muslim country has printed on the picture of Lord Ganesha

 

This Muslim country has printed on the picture of Lord Ganesha
This Muslim country has printed on the picture of Lord Ganesha

भारत के नोटों पर भले ही किसी भी भगवान की फोटो नहीं है। लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां कि करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी हुई है। ये देश दुनिया में सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया है।
एशिया के देश इंडोनेशिया के 20000 के नोट पर गणेश जी की तस्वीर बनी हुई है। वहां केवल 3 फीसदी हिन्दू आबादी है। रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। वहां के राष्ट्रीय आर्थिक चिंतको ने बहुत विचार कर बीस हजार का एक नया नोट जारी किया, जिस पर भगवान गणेश की तस्वीर को छापा गया। लोगों का मानना है कि इसी कारण अब वहां की अर्थवयवस्था मजबूत है। बहुत लोगों का मानना है कि इंडोनेशिया में भगवान गणेश को शिक्षा का प्रतीक माना जाता है और इसीलिए वहां के नोट पर उन्हें खास जगह दी गई है। इस देश में गणेश ही नहीं बल्कि इंडोनेशियन आर्मी का मैस्कॉट हनुमान जी हैं और वहां के एक फ़ेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति लगी हुई है।

इस गुफा में सापं करता है खजाने की रक्षा

अपने से सिर्फ डेढ़ साल छोटे बच्चे को दिया जन्म

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE