Home Breaking आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की मदद से गीत लिखने व बजाने वाला रोबोट

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की मदद से गीत लिखने व बजाने वाला रोबोट

0
आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की मदद से गीत लिखने व बजाने वाला रोबोट
This robot uses AI to write and play own music
This robot uses AI to write and play own music
This robot uses AI to write and play own music

न्यूयॉर्क। पहली बार शोधकर्ताओं ने एक रोबोट विकसित किया जो आर्टिफीशिल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर खुद संगीत रचना कर सकता है और बजा सकता है।

इस रोबोट का नाम शिमोन है। इसकी चार भुजाएं और आठ स्टिक है और यह मारिम्बा पर तार व हारमोनी बजा सकता है। यह मानव संगीतकार की तरह सोच सकता है, अगले सुरों पर ध्यान देने के बजाए रचना के समग्र रूप पर ज्यादा ध्यान देता है।

अमरीका के जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने इसमें 5000 गाने डाले हैं। इसमें बीथोवेन से बीटल्स तक व लेडी गागा से लेकर मिल डेविस तक के गाने हैं।

मशीन को शुरुआती चार उपायों में मदद दी जाती है। इसके बाद संगीत की रचना या बजाने में कोई मानव शामिल नहीं होता।

जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक शोधकर्ता छात्र मसोन ब्रेटन ने कहा कि एक बार शिमोन के हमारे द्वारा दिए गए चार उपायों को सीखने के बाद यह अवधारणा के अपने क्रम बनाता है और अपने टुकड़े की रचना खुद करता है।