Home Latest news इस बार दो दिन का होगा लेक फेस्टिवल, एडवेंचर स्पोर्ट भी होंगे शामिल

इस बार दो दिन का होगा लेक फेस्टिवल, एडवेंचर स्पोर्ट भी होंगे शामिल

0
इस बार दो दिन का होगा लेक फेस्टिवल, एडवेंचर स्पोर्ट भी होंगे शामिल

सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास एवं पर्यटन विभाग के साझे में होने वाला लेक फेस्टिवल इस बार दो दिवसीय होगा। आगामी 18 व 19 नवंबर को लेकसिटी की झीलों में वाटर स्पोर्ट प्रतियोगिताओं के साथ विभिन्न रंगारंग आयोजन होंगे।

जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने मंगलवार को फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि इस दौरान छोटे एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाये ताकि पर्यटकों का रुझान फेस्टिवल की ओर हो एवं स्थानीय लोग भी इसका भरपूर आनंद उठा सके।

उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया। उन्होंने झीलों में होने वाली वाटर स्पोर्ट प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए।

ये होंगे कार्यक्रम

लेक फेस्टिवल के दौरान प्रातःकाल श्रमदान, स्वीमिंग एवं बर्ड वाचिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहीं शाम को वाटर स्पोर्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साइक्लोथोन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही फतहसागर झील में तैरती डबल डेकर बोट पर पुलिस बैण्ड अपनी स्वर लहरियां बिखेरेगा। फतहसागर किनारे पर मुम्बइयां बाजार के बाहर बहुरूपिया एवं कठपुतली कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरकर फेस्टिवल को और आकर्षण प्रदान करेंगे।

एडवेंचर स्पोर्ट भी होंगे शामिल

इस बार वाटर स्पोर्ट में नये आकर्षण के तौर पर एडवेंचर स्पोर्ट को भी सम्मिलित किया जाएगा। इसके लिए गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य स्थानों से विशेषज्ञ टीमें बुलाकर प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी।