Home Azab Gazab OMG! इस Wife को अपने Husband से एलर्जी, डाक्टर भी परेशान

OMG! इस Wife को अपने Husband से एलर्जी, डाक्टर भी परेशान

0
OMG! इस Wife को अपने Husband से एलर्जी, डाक्टर भी परेशान
american lady

american lady

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

अक्सर लोगों को किसी ना किसी चीज़ से एलर्जी रहती है। (BJP की महिला लीडर का VIDEO वायरल)किसी को खाने से, किसी को धूल मिटटी से तो किसी को कुछ से होती है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी को किसी दूसरे इंसान से एलर्जी हो रही हो।

सुनने में बड़ा अजीब लग रहा है। ऐसा तो हम मज़ाक में ही कहते हैं कि हमे किसी इंसान से एलर्जी है।मज़ेदार वीडियो लेकिन इस महिला के साथ ये मज़ाक नहीं है बल्कि इसे वाकई इसे किसी इंसान से एलर्जी है।

सालों पहले यहां इंसान नहीं, बन्दर बना था रेलवे स्टेशन मास्टर

जी हाँ, ऐसा ही कुछ है, हम बात कर रहे हैं अमेरिका में रहने वाली महिला की जिसे किसी और से नहीं बल्कि अपने ही पति से एलर्जी है।(VIDEO: बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेल करने पर लड़की ने किया सुसाइड) जिसकी वजह से ये हमेशा ही मास्क पहनकर रखती है। बताया गया है कि, इस महिला को इसके पति के शरीर से आने वाली स्मेल से एलर्जी है जो ऐसी होती है कि वो सहन नहीं कर पाती।

जन्म से थी सामान्य, अब देखने वाला भी हो जाता है…

इसी के चलते ये अलग कमरे में रहती हैं और इनका पति किसी और कमरे में।(VIDEO: प्रियंका चोपड़ा कार में हॉट SCENE करते हुए) खबर के अनुसार इस महिला को जोआना वाटकिंस नामक एलर्जी हो गई है। इसी बीमारी से इस महिला को ओपन ही पति से एलर्जी हो गयी है। इतना ही नहीं बल्कि धीरे धीरे इस महिला को हर चीज़ से एलर्जी होती जा रही है।

पाकिस्तान : 25 सालों से पत्ते खाकर जिंदगी गुजार रहा महमूद…

इसी के चलते उनके कमरे को प्लास्टिक से कवर करवा दिया है,(VIDEO: दिल्ली में है ऐसी जगह जहां महिलाएं लगाती है आदमियों की बोली) उनकी कोशिश है कि कमरे में धूल का एक कण भी नई जाए। कई सारे डॉक्टर्स को बताने के बाद ये पता चल पाया है कि वो मास्ट सेल एक्टिवेशन सिंड्रोम से ग्रसित हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE