Home Breaking भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए थिसारा परेरा होंगे श्रीलंका के कप्तान

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए थिसारा परेरा होंगे श्रीलंका के कप्तान

0
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए थिसारा परेरा होंगे श्रीलंका के कप्तान
Thisara Perera to lead Sri Lanka in ODI series against India, upul tharanga ousted
Thisara Perera to lead Sri Lanka in ODI series against India, upul tharanga ousted

नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम की कप्तानी करेंगे। तीन मैचों की सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होगी।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वह पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। वह हालांकि पिछले महीने लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 टीम के कप्तान रह चुके हैं।

परेरा ने श्रीलंका के लिए 125 वनडे मैच खेले हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) हाल ही में परेरा के लाहौर में खेले गए टी-20 मैच में युवा टीम के नेतृत्व करने की क्षमता से प्रभावित हुई थी।

श्रीलंका को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। भारत के खिलाफ घर में खेली गई वनडे सीरीज में उपुल थरंगा ने टीम की कप्तानी की थी जहां टीम को 0-5 से हार मिली थी।

भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा मैच 13 तारीख को मोहाली में खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच विशाखापट्टनम में 17 दिसंबर को होगा।

इसके बाद यह दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज के मैच 20 दिसंबर, 22 दिसंबर और 24 दिसंबर को क्रमश: कटक, इंदौर और मुंबई में खेले जाएंगे।