Home Headlines छिपे गठबंधन के कारण भाजपा को मिली जीत : उद्धव ठाकरे

छिपे गठबंधन के कारण भाजपा को मिली जीत : उद्धव ठाकरे

0
छिपे गठबंधन के कारण भाजपा को मिली जीत : उद्धव ठाकरे
those linking bjp's civic polls victory to demonetisation are fools : Shiv Sena
those linking bjp's civic polls victory to demonetisation are fools : Shiv Sena
those linking bjp’s civic polls victory to demonetisation are fools : Shiv Sena

मुंबई। महाराष्ट्र में हुए नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा को मिली आशातीत जीत पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि छिपे गठबंधन से भाजपा के नगराध्यक्षों की संख्या में वृद्धि हुई है।

उल्लेखनीय है कि पहली बार सीधे तौर पर जनता ने नगराध्यक्ष का चुनाव किया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नगरपालिकाओं के चुनाव में भाजपा को आशातीत सफलता मिली है। भाजपा के 53 नगराध्यक्ष चुनाव जीते हैं। भाजपा इसका श्रेय नोटबंदी को दे रही है।

इसी पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा की जीत पर टिप्पणी व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा ने स्थानीय स्तर पर छुपा गठबंधन किया था, जिसके चलतेे उसके 53 नगराध्यक्ष चुनाव जीते हैं।

सामना की संपादकीय में उन्होंने लिखा कि हमने कांग्रेस, राकांपा और एमआईएम जैसे पक्षों से छुपा गठबंधन किया होता तो हमारे नगराध्यक्षों की संख्या में भी इजाफा होता।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक पहले ही भाजपा की जीत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी यह जीत पुरानी नोटों व धन से हुई है।