Home World Europe/America ‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ पाने वालों में तीन भारतीय भी शामिल

‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ पाने वालों में तीन भारतीय भी शामिल

0
global teacher prize
demo pic

लंदन। दस लाख डॉलर की राशि वाले ‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ के लिए होने वाले चुनावों में भारत के तीन शिक्षकों ने विश्वभर से चुने गए पचास शिक्षकों में अपनी जगह बना ली है।

इस वार्के जीईएमएस फाउंडेशन ग्लोबल टीचर प्राइज की स्थापना संयुक्त अरब अमीरात के एक प्रवासी भारतीय शिक्षाविद ने की है ।

तीन शिक्षकों में से दो गुजरात तथा एक पश्चिम बंगाल से हैं । इन्हें 127 देशों के करीब 5,000 नामांकनों में से चुना गया है। शीर्ष पचास शिक्षकों में शामिल तीन भारतीय शिक्षकों में अहमदाबाद के रिवरसाइड स्कूल के किरण बीर सेठी, कोलकाता बिड़ला हाई स्कूल जूनियर सेक्शन से हीरा प्रसाद और राजकोट में एसएन कांसगड़ा स्कूल (द गैलेक्सी एजुकेशन सिस्टम) के बिजल दमानी हैं ।

गौरतलब है कि पुरस्कार के विजेता का ऐलान 16 मार्च 2015 को दुबई में ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल्स फोरम द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here