Home Entertainment Bollywood टाईगर श्राफ और दिशा पटानी शुरू करेंगे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग

टाईगर श्राफ और दिशा पटानी शुरू करेंगे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग

0
टाईगर श्राफ और दिशा पटानी शुरू करेंगे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग
tiger-shroff-student-of-the-year-2-has-been-delayed
tiger-shroff-student-of-the-year-2-has-been-delayed
tiger-shroff-student-of-the-year-2-has-been-delayed

करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर‘ के सीक्वल को लेकर काफी बातें हो रही हैं। बता दें, इस फिल्म में टाईगर श्राफ, तारा सुतारिया और दिशा पटानी मुख्य किरदारों में हैं।

इस फिल्म का निर्देशन पुनित मल्होत्रा करेंगे। यह धमाकेदार सीक्वल फिल्म मई 2017 से फ्लोर पर आने वाली थी। लेकिन टाईगर ने पहले ही ये डेट्स अपनी आने वाली फिल्म मुन्ना माइकल के प्रमोशन के लिए दे रखी है। लिहाजा, फिल्म उसके बाद ही फ्लोर पर आएगी। वहीं, माना जा रहा है कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट का भी थोड़ा काम बता है।

स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2018 में रिलीज होगी। बहरहाल, कोई शक नहीं कि यह पहली फिल्म की तरह ही युवाओं के बीच काफी पॉपुलर होने वाली है। यानि की टाईगर श्राफ के खाते में एक और हिट फिल्म..