Home Headlines सीबीआई कार्यालय पहुंचे तृणमूल सासंद सुदीप बंधोपाध्याय

सीबीआई कार्यालय पहुंचे तृणमूल सासंद सुदीप बंधोपाध्याय

0
सीबीआई कार्यालय पहुंचे तृणमूल सासंद सुदीप बंधोपाध्याय
TMC MP Sudip Bandyopadhyay visits CBI office over rose valley ponzi scam
TMC MP Sudip Bandyopadhyay visits CBI office over rose valley ponzi scam
TMC MP Sudip Bandyopadhyay visits CBI office over rose valley ponzi scam

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंधोपाध्याय काफी आनाकानी के बाद मंगलवार की सुबह सीबीआई कार्यालय पहुंचे। मंगलवार करीब 11.15 बजे वे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

इसके पहले सीबीआई के नोटिस का जवाब देते हुए उन्होंने 19 जनवरी तक का समय मांगा था लेकिन सीबीआई ने उन्हें समय नहीं दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोजवैली से संपर्क को लेकर सीबीआई को सुदीप से कई सवाल पूछने हैं। उनकी पत्नी नयना बंधोपाध्याय ने रोजवैली के बैनर तले जिन सभी सिनेमा में अभिनय किया है उससे संबंधित उनसे भी पूछताछ की जा सकती है।

साथ ही उन्होंने रोज वैली संस्था से कितने रुपए लिए और पैसों के बदले उन्होंने कौन सी सेवा कंपनी को दी, इस बारे में भी पूछताछ की जा सकती है।

बतादें कि सांसद तापस पाल ने पूछताछ में बार-बार सुदीप बंधोपाध्याय का नाम लिया था। वहीं, नाम प्रकरण में आने से पहले ही सीबीआई ने सुदीप को नोटिस भेजा था लेकिन पार्टी के निर्देश के बगैर वे जाने के लिए राजी नहीं हो रहे थे।

सुदीप ने सीजीओ कॉम्पलेक्स पहुंचने के बाद बताया कि सीबीआई ने उन्हें क्यों बुलाया है, यही जानने के लिए वह यहां आए हैं।